प्रतिशत tricky math for competative exam in
आज कल competitve exam में 25% गणित के प्रश्न होते है | जैसा की आप भी जानते है |competitve exam में प्रश्न ज्यादा होते है | लेकिन उसे हल करने के लिए समय कम होते है | आपको गणित के प्रश्न कम से कम समय में हल करना होगा क्योकि exam के समय में हमारा सबसे ज्यादा समय रीजनिंग और गणित में ही लगता है | इसिलिए आज हम आपको गणित के parcentage leval के प्रश्न को जल्दी से हल करने का टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा मुझे विशवास है की आपको मेरी ये टिप्स और ट्रिक्स जरूर पसंद आएगी
टिप no.1
किसी भी संख्या
का 5% निकालना हो तो उस संख्या
में
२० से भाग कर दे
टिप no.२
अगर 10% निकालना हो तो 10 से भाग कर दे
टिप no. ३
अगर 4% निकालना हो तो उसमे 25 से भाग कर दे |
अब हम आपको
प्रश्न को हल करने की तरीका की ओर लेकर चलता हूँ.
मै ये मान कर चल रहा हूँ की आपको
% के के सभी सूत्र
याद है | इससे पहले हम आपको प्रश्न के तरफ
पहुचाये आपको एक बात को समझना बहुत जरूरी है |वो ये की “ प्रश्न सरल या कठिन नहीं होते है | ये हमारे नजरिये पर निर्भर
करती है. की हम प्रश्न को सरल समझते है या कठिन समझते है|
question no 1=
एक व्यापारी को एक वस्तु
बेचने पर 10 % की हानि होती है.
अगर वस्तु का लागत मूल्य
Rs.15 है | तो वस्तु का बिक्री मूल्य क्या होगा ?
हल =जरा सोचे जब वह वस्तु
को बेचता है.तो उसे 10 % की हानि होती है|
इसका मतलब ये हुवा की वह वस्तु को 90 % पर बेचता
है.बस हो गया |
15 का 90 % निकाल लो .यही उसका बिक्री
मूल्य है.
question no.2
किसी राशी का 5% 600
रूपए के 15% के बराबर है. वह राशी ज्ञात कीजिये ?
solve=
एकदम simple है |
देखो जब 5%. 600 रूपए के 15% के बराबर है.तब अगर हम 600
रुपये का 15 % ज्ञात
कर ले तो. अज्ञात राशी 5% ज्ञात हो जाएगी
600 का 15% है. 90
रुपये. यही 5% भी है. जब 90 रुपये किसी संख्या का 5% है |
तो हमे इसका 100%
निकालना होगा |
इसक 100% है
=90*100/5=1800 उतर
question no.3
राज को एक परीक्षा
में पास होने के लिए .40 % अंक चाहिए
वह 178 अंक पाया और
22 अंको से फेल हो गया .|
तब परीक्षा में कुल
पूर्णांक कितना है. |
solve= दोस्तों वह
178 अंक पाया और 22 अंको से फेल हो गया
यानी की अगर वह 22+178=200 अंक पाता तो
पास हो जाता
इसका मतलब ये है की 200 अंक पुरे पूर्णांक
का 40 % है बस अब क्या
रह गया इसका 100% निकाल लो हो गया
इसका 100 % है 200*100/40 =500 यही परीक्षा
का पूरा
पूर्णांक है |
question no.4
राजू ने एक घडी जिसका अंकित मूल्य है.
Rs.800 इसको 15 % छूट पर ख़रीदा
फिर राजू ने इसे 20 % लाभ पर बेच दिया इसका बिक्री मूल्य क्या है ?
solve =राजू ने
Rs.800 की घडी 15% छूट पर ख़रीदा यानी की 800*15/100 =120 ये 800
का 15 % है |छूट को घटाने पर 800-120 =680
राजू ने घडी 680 रुपये में ख़रीदा .अब राजू इस पर 20 लाभ लेकर इसे बेचेगा|
यानि की वो
680 के 120 % पर बेचेगा तो इसका 120 % है
680*120/100=816 यही उत्तर है
question no.5
एक गाव में एक
बीमारी आई जिससे उस गाव की 5 % जनसंख्या की मृत्यु हो गई
शेष मे से 20 %
जनसंख्या गाव छोड़ कर भाग गए | इस समय गाव की
जनसंख्या 4655 है .गाव की पूरी जनसंख्या
कितनी थी ?
solve =
इसको इस तरह
से समझ सकते है. 5% के मृत्यु के बाद जितनी जनसंख्या बची
उनमे से 20% लोग गाव छोड़ कर भाग गए | अब 20%
के भागने के बाद कितने लोग बचे
80% लोग बचे यानि की 4655 लोग.| अब इसका
100% निकालो 4655*100/80 =5819
ये 5819 गाव की कुल जनसंख्या के 95% है.
क्युकी 5% लोगो की मृत्यु हो चुकी है.अब
इसका 100 % निकाल लो | हो गया |
100%=5819*100/95=6125 यही उत्तर है |
तो दोस्तों ये थी
प्रतिशत level के कुछ tips & tricks जो आपको exam में जल्दी से गणित के
प्रश्नों को हल करने में मदद करेगी | अगर आप इसके सिवाय कुछ और तरीके जानते है जिससे इसे और भी easy बनाई जा सकती है. तो please यहा पर share
जरूर करे जिससे और लोगो को भी इससे फायदा हो .और अगर आपको कुछ पूछना है तो वो भी
पूछे
Comments
Post a Comment
comment