प्रतिशत tricky math for competative exam in आज कल competitve exam में 25% गणित के प्रश्न होते है | जैसा की आप भी जानते है |competitve exam में प्रश्न ज्यादा होते है | लेकिन उसे हल करने के लिए समय कम होते है | आपको गणित के प्रश्न कम से कम समय में हल करना होगा क्योकि exam के समय में हमारा सबसे ज्यादा समय रीजनिंग और गणित में ही लगता है | इसिलिए आज हम आपको गणित के parcentage leval के प्रश्न को जल्दी से हल करने का टिप्स और ट्रिक्स बताऊंगा मुझे विशवास है की आपको मेरी ये टिप्स और ट्रिक्स जरूर पसंद आएगी टिप no.1 किसी भी संख्या का 5% निकालना हो तो उस संख्या में २० से भाग कर दे टिप no. २ अगर 10% निकालना हो तो 10 से भाग कर दे टिप no. ३ अगर 4% निकालना हो तो उसमे 25 से भाग कर दे | अब हम आपको प्रश्न को हल करने की तरीका की ओर लेकर चलता हूँ. मै ये मान कर चल रहा हूँ की आपको % के के सभी सूत्र याद है | इससे पहले हम आपको प्रश्न के तरफ पहुचाये आपको एक बात को समझना ब...